सेंट जोसफ स्कूल छात्रा का बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में चयन

COLECTRET PAR SCHOOL GAME KI CHTRA NE DIYA GYAPAN 01अजमेर। कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर से आये पत्र में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 8 मार्च से 26 मार्च तक बालेवाड़ी पुणे में आयोजित होने वाले बॉस्केटबॉल खेल के प्री इंटरनेशनल केम्प में अजमेर की सेंट जोसफ स्कूल परबतपुरा की खिलाड कमलेश तड़ागी का चयन हुआ है लेकिन दुविधा यह है कि कक्षा 9 मे पढने वाली नियमित छात्रा कमलेश तड़ागी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है लिहाजा केम्प में शामिल होने के लिए मांगी गयी 2 लाख रूपये की डिमाण्ड राशि देने में असमर्थ है लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेकर वह जिले का नाम रोशन करना चाहती है। कमलेश तड़ागी ने शहर के भामाशाहों, दानदाताओं और प्रशासन से परिवार की निर्धनता देखते हुए आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।

error: Content is protected !!