अजमेर। राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के अध्यक्ष थानसिंह योगेश्वर ने बताया कि प्रदेशव्यापी आह्वान पर अपनी 11 सूत्रिय मांग पत्र पर राज्य सरकार की अनदेखी और वादा खिलाफी के विरोध में राज्य कर्मचारीयों की विशाल रैली सोमवार 4 मार्च को जयपुर के रामनिवास बाग से प्रारम्भ होगी। जिसमें प्रदेशभर के लाखों कर्मचारी शामिल होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित पटवारी भवन में एक बैठक आयोजित की गई ।