कराची। पाकिस्तान के कराची के शिया बहुल इलाके में रविवार रात एक कार में हुए बम धमाके में तकरीबन 45 लोगों की जान चली गई, जबकि 150 से अधिक घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार ये धमाका अब्बास शहर की एक बहु मंजिला इमारत में हुआ है। यहां अपार्टमेंट में एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया। बताया जाता है कि पाकिस्तान में चुनाव नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में कराची में हिंसा बढ़ रही है।
बम धमाके से अपार्टमेंट में आग लग गई। इस धमाके की वजह से शहर की इमारतें तबाह हो गई हैं। ये बम धमाका मस्जिद के नजदीक हुआ जब लोग शाम की नमाज अता करके जा रहे थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये काम सुन्नी चरमपंथी समूह ने किया है। हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
जैसा कि पाक के कराची में सुन्नी और शिया के बीच हिंसा एक आम बात है। धमाके की वजह से आकाश में धुएं का एक बड़ा गुबार फैल गया और बिजली चली गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। क्योंकि धमाकों से कई घर और आस-पास की दुकाने ढह गई है और शवों के फंसे रहने की आशंका बढ़ जाती है।
गौरतलब है कि कराची में बीते साल बम धमाके, और फायरिंग में कम से कम 2,200 लोग मारे गए थे।