वार्टन इंडिया इकनॉमिक फोरम ने रद किया मोदी का भाषण

modi 2013-3-4वाशिंगटन। वार्टन इंडिया इकनॉमिक फोरम ने इस माह के अंत में वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए होने वाला गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण रद कर दिया है। विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफसर और विद्यार्थियों के विरोध के चलते यह कदम उठाया गया है। फोरम ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में मोदी बिना किसी विवाद के यहां पर भाषण दे सकेंगे। मोदी की जगह भाषण देने वाले भारतीय सदस्य की घोषणा बाद में की जाएगी।

इस कार्यक्रम की आयोजन समिति ने पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी एवं वार्टन स्कूल प्रबंधन ने इसके लिए माफी मांगी है। समिति ने कहा कि अब मोदी के स्थान पर कोई अन्य प्रमुख भारतीय नेता मुख्य संबोधन करेंगे जिनके नाम की घोषणा शीघ्र की जाएगी। लेकिन इस कार्यक्रम के लिए मोदी को आमंत्रित करने के अपने फैसले पर कायम रहते हुए आयोजन समिति ने आशा जताई कि कभी बाद में बिना किसी विवाद उन्हें न्यौता दिया जाएगा।

इस सम्मेलन को योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया 23 मार्च को फोरम को संबोधित करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार राज्यमंत्री मिलिंद देवड़ा, अदानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदानी, अभिनेत्री शबाना आजमी, कवि एवं पटकथा लेखक जावेद अख्तर भी संबोधित करेंगे।

मोदी को 22-23 मार्च को फिलाडेल्फिया में होने वाले फोरम की बैठक में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य भाषण देने का न्यौता दिया गया था। मोदी के भाषण को रद करने के पीछे वार्टन के कुछ प्रोफेसरों और छात्रों का विरोध बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक प्रोफेसरों एवं छात्रों ने कड़े शब्दों में पत्र लिखकर इस बाबत अपना विरोध जताया है। इस पत्र में मोदी को गुजरात दंगों के दौरान इन्हें रोकने के लिए कोई कदम न उठाने का दोषी बताया गया है। इसके चलते अमेरिका ने 18 मार्च, 2005 को मोदी को राजनयिक वीजा देने से इन्कार कर दिया था।

error: Content is protected !!