मेट्रो में बैग चुराने वाली एमबीए स्टूडेंट गिरफ्तार

mba-student-caught-pickpocketing-in-metro-stations 2013-3-4नई दिल्ली। अपराध शाखा ने मेट्रो से महिला पैसेंजर्स का बैग उड़ाने वाली एमबीए स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नजफगढ़ निवासी मोनिका खंटवाल के रूप में हुई है। उसके पास से पच्चीस हजार रुपये मिले हैं।

एएसपी [क्राइम] रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि दिल्ली के नजफगढ़ इलाके की निवासी मोनिका खंतवाल को केंद्रीय सचिवालय और राजीव चौक मेट्रो स्टेशनों पर सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े 11 बजे के बीच जेब काटने की शिकायतें मिलने के बाद हुई जांच में पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि मोनिका ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। अभी नोएडा स्थित कॉलेज से एमबीए कर रही है। उसे महंगे मोबाइल फोन जैसे महंगे उपकरण खरीदने का शौक है।

error: Content is protected !!