बांग्लादेश : राष्ट्रपति प्रणब के होटल के बाहर हुआ धमाका

bomb-explodes-near-president-pranab-mukherjee-s-hotel-in-bangladesh 2013-3-4ढाका: बांग्लादेश के ढाका में एक होटल के बाहर बम धमाका हुआ, जहां भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ठहरे हुए हैं। गौरतलब है कि प्रणब इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर हैं।

गौरतलब है कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी राजनीतिक दल जमात-ए-इस्लामी की ओर से हड़ताल के आह्वान के बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को तीन-दिवसीय दौरे पर ढाका में हैं। करीब सात माह पूर्व देश के सर्वोच्च सांविधिक पद को ग्रहण करने वाले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का यह पहला विदेश दौरा है।

बांग्लादेश में कट्टरपंथी राजनीतिक दल जमात-ए-इस्लामी के एक वरिष्ठ नेता को युद्ध अपराध के मामले में मौत की सजा सुनाए जाने को लेकर भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते कुछ दिनों से जारी हिंसा में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के उत्तरी हिस्से में सैनिकों को तैनात किया गया है। बीते गुरुवार को जमात के उपाध्यक्ष दिलवर हुसैन सईदी को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधीकरण की ओर से मौत की सजा सुनाए जाने के बाद हिंसा शुरू हुई थी।

error: Content is protected !!