![param shradhe swami 02](http://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/03/param-shradhe-swami-02.jpg)
शिविर में ग्रामीण अचंलो से आये सैंकड़ों नेत्र रोगियों की जांचकर ऑपरेशन योग्य रोगियों को भर्ती किया गया। शिविर में 122 महिलाओं और 154 पुरूषों की नेत्र जांच की गई जिनमें से 88 ऑपरेशन योग्य रोगियों को भर्ती कर लिया गया। जिनके ऑपरेशन 5 और 6 मार्च को वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एलके नेपालिया, डॉ डीएन मोतियानी, डॉ प्रिती लाल करेंगे। रोगियो के आवास, बिस्तर, भोजन, दवा, चश्मंे, लेंस आदि का सभी व्यवस्थायें समिति की ओर से निःशुल्क रखी गई है। शिविर का आयोजन स्वं दादा ज्ञानचन्द मंघानी की पुण्य स्मृति में उनकी पत्नि धमा बाई के आर्थिक सहयोग से किया जा रहा है।