आडवाणी पर केस चलाने को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

suprim kortनई दिल्ली। अयोध्या मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर मामला चलाए जाने को लेकर सुनवाई करेगा। इससे पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले को बार-बार टाले जाने पर सीबीआइ को जमकर फटकार लगाई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह राष्ट्रीय महत्व का मामला होने के बाद भी सीबीआइ इसको लगातार लंबा खींच रही है। राष्ट्रीय महत्व का मामला है लेकिन सीबीआइ इसे लंबा खींच रही है। कोर्ट ने सीबीआइ को इस मामले में किसी भी नए हलफनामे को सौंपने की इजाजत न देते हुए सख्त लहजे में कहा था कि अब तक जो दस्तावेज दिए गए हैं उसी के तहत बहस करनी होगी।

इस मामले में कोर्ट ने हाईकोर्ट में दर्ज सभी दस्तावेजों को सुप्रीम कोर्ट में सौंपे जाने की भी बात कही थी। सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर लाल कृष्ण आडवाणी के खिलाफ बाबरी मस्जिद को गिराने की साजिश रचने वाली धारा 120 बी जोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी।

error: Content is protected !!