ऑडी के लिए लकी रहा फरवरी

audi1नई दिल्ली। जर्मनी की जानी-मानी कंपनी ऑडी के लिए फरवरी 2013 बेहद लकी रहा है। भारत में ऑडी की बिक्री फरवरी में 29 प्रतिशत बढ़ी है। इस माह कंपनी ने 775 कारों कि बिक्री की है जबकी फरवरी 2012 में कंपनी ने 600 कारों की बिक्री की थी।
कंपनी ने 2013 में करीब 10800 कारें बेचने का टारगेट रखा है। पिछले साल कंपनी ने 9003 कारें बेची थीं। कंपनी ने इस साल जनवरी में नई ऑडी क्यू 5 और ऑडी आर 8 भारतीय बाजार में उतारी हैं। ऑडी क्यू 3 क ा पैट्रोल वर्जन फरवरी में भारतीय बाजार में उतारा गया है।

कंपनी ने अपनी योजना के तहत भारत में कई बडे शहरों में शोरूम खेाले हैं साथ ही और भी शोरूम खोलने की तैयारी है। ऑडी की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस साल अंत तक 34 डीलरशिप स्थापित करने की योजना बनाई है।

error: Content is protected !!