जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य का आम बजट बुधवार 6 मार्च को सुबह 11 बजे पेश करेंगे। चुनावी साल होने की वजह से बजट के काफी लोक लुभावन होने की उम्मीद की जा रही है। इस मंगलवार को मुख्यमंत्री ने बजट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। विधानसभा में सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले मुख्यमंत्री के बजट भाषण का विधानसभा की वेबसाइट पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही भास्कर टी.वी. समेत कई टी.वी. चैनल भी मुख्यमंत्री के बजट भाषण का लाइव प्रसारण करेंगे।
माना जा रहा है कि बजट में मुख्यमंत्री इस बार चुनावी साल होने की वजह से नए टैक्स लगाने से बचेंगे। जबकि टैक्स में राहत भी कम ही दिए जाने की उम्मीद है।
किसान, महिला, युवाओं, बुजुर्गों के लिए कुछ योजनाएं घोषित की जा सकती हैं। कृषि, सामाजिक सुरक्षा, अल्पसंख्यक और आदिवासियों को भी काफी राहत मिलने की उम्मीद है।