एएसआई को रिश्वत लेते दबोचा

moneyचित्तौडगढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को चित्तौडगढ़ जिले के पारसोली थाने में पदस्थ एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को चालीस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा। उसने लूट की घटना में नहीं फंसाने की एवज में यह घूस मांगी थी। ब्यूरो के निरीक्षक बंशीलाल ने बताया कि सहायक पुलिस उपनिरीक्षक लक्ष्मीलाल कुमावत ने परिवादी एवं बेंगू क्षेत्र के मंडावरी गांव निवासी संग्राम कंजर से गत जनवरी में हुई एक लूट की घटना में नहीं फंसाने की एवज में चालीस हजार रूपए की रिश्वत मांगी।

उन्होंने बताया कि परिवादी की शिकायत पर ब्यूरों ने क्षेत्र बानोडा गांव स्थित बालाजी मंदिर के पास कुमावत को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पुलिस अधिकारी को बुधवार को ब्यूरों के उदयपुर स्थित विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।

error: Content is protected !!