अजमेर। सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा 30 जुलाई को प्रात: साढ़े सात बजे सावर के निकटवर्ती ग्राम नापाखेड़ा में पदयात्रियों को रवाना करेंगे और अपने क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगें। डॉ. शर्मा 31 जुलाई को जवाहर रंगमंच पर आयोजित स्वर्गीय कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी स्मृति डाक टिकट विमोचन एवं पत्रकारिता समारोह में शरीक होंगे।