लोकलुभावन वादों से भरा रहा राजस्थान का बजट

gehlot2जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को भारी हंगामे के बीच विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया। राजस्थान की मौजूदा सरकार का यह अंतिम बजट था। इस बजट में जहां राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में जहंा सभी टेस्ट भी मुफ्त करने की घोषणा की गई वहीं मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत मुफ्त मिलने वाली दवाओं की संख्या 400 से बढाकर 600 कर दी। उन्होंने राजधानी समेत पंद्रह जिलों में में एक मेडिकल कालेज बनाने की भी घोषणा की है। किसानों की हालत सुधारने से लेकर उन्हें मुफ्त बिजली देने और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का खुलासा अपने बजट में किया है।

राजस्थान के बजट पर एक नजर :-

– किसानों को मिलेगी छह घंटे मुफ्त बिजली।

– विद्युत वितरण नियमनों की हालत में सुधार को 3 हजार करोड़ रुपए आवंटित।

– किसानों को मिलेंगे 75 हजार नए कनेक्शन।

– 33 केवी के 400 सब स्टेशनों का होगा निर्माण।

– जयपुर समेत पंद्रह जिलों में बनेंगे मेडिकल कालेज।

– 20 हजार चिकित्सकों सहित फार्मासिस्ट होंगे भर्ती।

– छह हजार किलोमीटर सड़कों का सुदृढ़ीकरण। वहीं 546 गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा।

– मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में दवाइयों की संख्या की 400 से बढ़ाकर 600 की।

– सरकारी अस्पतालों में सभी टेस्ट फ्री होंगे।

– 200 जननी एक्सप्रेस गाड़ियां और चलाई जाएंगी।

– प्रदेश में अंतरजातीय विवाह वाले दंपति खासतौर ऊंची जाति और निचली जातियों के बीच विवाह वाले दंपत्तियों को पांच लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

– हृदय, कैंसर व किडनी का इलाज मुफ्त होगा।

– बीपीएल परिवारों को मिलेगा एक रुपए किलो गेहूं। एपीएल परिवारों को मिलेगा पांच रुपए किलो आटा।

– योग को बढ़ावा देने के लिए जिला मुख्यालयों में बनेंगे योग व प्राकृतिकचिकित्सालय

– मदरसा आधुनिकीकरण योजना में 25 करोड़ रुपए का प्रावधान। इसके अलावा 1500 मदरसा पैराटीचर व 1500 शिक्षकों की होगी भर्ती।

– देवनारायण योजना के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान।

– जोधपुर में बनेगी साइंस सिटी।

– अजमेर विकास प्राधिकरण का गठन। जोधपुर में 111 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाएंगे फ्लाइओवर।

– नगर निगम बनेगा उदयपुर।

– कैलाश मानसरोवर यात्रियों के लिए सहायता राशि को बढ़ाकर एक लाख किया गया।

– सीकर के बनेगा एक संस्कृत विद्यालय को वुमन महिला महाविद्यालय बनाए जाने की घोषणा।

– तंबाकू, पान और मसाले पर कर 50 से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया है।

error: Content is protected !!