वन फ्री का स्लोगन शर्ट-टीशर्ट, जूते समेत कुछ और चीजों पर सुना होगा। इसको देखकर ग्राहक का इस ओर आकर्षित होना भी लाजमी सा लगता है। लेकिन क्या आपने कभी एक कार की खरीद पर एक कार फ्री का स्लोगन सुना है। लेकिन अब कुछ ऐसा ही स्लोगन सुनने में आ रहा है।
गुजरात में एक ऑटो डीलर ने एक कार की खरीद पर एक कार फ्री देने की बात कहकर सभी को चकित कर रखा है। डीलर ने यह स्कीम एक रेपिड सेडान की खरीद पर दी है। इसकी खरीद पर एक फाबिया कार फ्री दी जाएगी। कारों की गिरती बिक्री को देखते हुए कार कंपनियां लगातार नई स्कीमों के तहत अपने ग्राहकों को आकर्षित करने में लगी हैं।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई गिरावट कंपनियों के लिए सरदर्द बनी हुई है। टाटा कंपनी ने हाल ही में अपने कारों की कीमत में पचास हजार रुपये की कमी करने की घोषणा की है। फॉक्सवैगन ने भी अपनी कारों की बिक्री के लिए भारत में अपना बाजार बढ़ाने के लिए नई स्कीम लागू की है। इसके तहत किसी भी नई कार के बदले में आपको नई वेंटो सेडान कार दे दी जाएगी। पुरानी कार के साथ आपको महज एक रुपये की अदायगी करनी होगी।
इस ऑफर के तहत ग्राहक को एक वर्ष तक कोई पैसा नहीं देना होगा। इसके लिए कंपनी ने 36 किश्तों में पैसा देने की सहूलियत अपने ग्राहकों को दी है। वहीं एक दूसरी स्कीम के तहत वेंटो कार की खरीद पर आधी रकम चुकाने वाले ग्राहक को भी एक वर्ष तक कोई किस्त देने से छूट दी गई है।
जर्मनी की लग्जरी कार की कंपनी ऑडी ने भी अपनी कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए कुछ नई स्कीमों की घोषणा की है। बीट द टैक्स हाइक स्कीम के जरिए कंपनी ने ऑडी एसयूवी को पुरानी कीमत पर ही देने का वायदा किया है। इतना ही नहीं इसमें तीन फीसद ड्यूटी फीस को भी कम किया गया है। जानकारों का कहना है कि कार डीलर अपने पास रखे पुराने स्टॉक को खत्म करना चाहते हैं, लिहाजा नई स्कीम देकर वह ऐसा कर रहे हैं।