3 लाख 52 हजार 472 बन्द एवं खराब मीटर बदले

AVVNL-LOGOअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलों में चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक कुल 3 लाख 52 हजार 472 बन्द एवं खराब मीटर बदल कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।निगम के प्रबन्ध निदेशक पी.एस.जाट ने बताया कि बदले गए मीटरों में 3 लाख 7 हजार 398 मीटर सिंगल फेस के तथा 45 हजार 74 मीटर थ्री फेस के है। उन्होंने बताया कि सिंगल फेस के बदले गए मीटरों मे नागौर में 47 हजार 514 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 39 हजार 953 मीटर, सीकर में 37 हजार 739 मीटर, झुंझुनूं में 33 हजार 646 मीटर, उदयपुर में 31 हजार 403 मीटर, चितौड़गढ़ में 30 हजार 299 मीटर, भीलवाड़ा में 26 हजार 123 मीटर, अजमेर शहर में 22 हजार 599, प्रतापगढ़ में 12 हजार 111 मीटर, डूंगरपुर में 9 हजार 449 मीटर, बांसवाड़ा में 9 हजार 6 मीटर तथा राजसमन्द जिले में 7 हजार 556 मीटर बदले गए है।

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि थ्री फेस के बदले गए मीटरों में 45 हजार 74 मीटर है। इनमें से नागौर में 8 हजार 953 मीटर, सीकर में 8 हजार 691 मीटर, भीलवाड़ा में 4 हजार 460 मीटर, झुंझुनूं में 4 हजार 429 मीटर, उदयपुर में 4 हजार 92 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 2 हजार 565 मीटर, चितौड़गढ़ मंे 2 हजार 366 मीटर, डूंगरपुर में 2 हजार 263 मीटर, प्रतापगढ़ में 2 हजार 18 मीटर, बांसवाड़ा में 2 हजार 17 मीटर, अजमेर शहर में एक हजार 793 मीटर तथा राजसमन्द में एक हजार 427 मीटर बदले गए है।

error: Content is protected !!