अजमेर। आई.टी.आई. द्वारा कौशल विकास पहल योजना के तहत अल्प अवधि मॉड्यूलर रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु आगामी 18 मार्च तक आवेदन पत्र मांगे गये हैं । इनमें असिस्टेंट प्लम्बर, बेसिक वेल्डिंग, शीट मेटल वर्क्स, फिटिंग वर्क्स एवं कम्प्यूटर फण्डामेंटल्स आधारित व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जायेगा । इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू . डीजीईटी.एनआईसी.इन/एमईएस साईट से डाउनलोड कर संस्थान में जमा कराया जा सकता है ।