अजमेर। यूनानी तिब्बी कांगे्रस के राष्ट्रीय मानद महासचिव डॉक्टर सैयद अहमद खान ने सैयद मंसूर अली को जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीति किया है। ज्ञातव्य है कि गत 12 जनवरी को अजमेर में यूनानी तिब्बी कांग्रेस का अजमेर पहली बार राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था, जिसके संयोजक का कार्यभार सैयद मंसूर अली ने वहन किया था। वे मौलाना अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हैं।