लगातार गिरती बिक्री से परेशान टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए ऑफर शुरू किए हैं। नए ऑफर के तहत कंपनी ने सबसे सस्ती कार नैनो को क्रेडिट कार्ड से खरीदने और मांजा सेडान पर बॉयबैक ऑफर पेश किया है। कंपनी के ऑफर के तहत, आप अपना क्रेडिट कार्ड स्वैप कर नैनो की खरीदारी कर सकते हैं। दूसरे तरफ बॉयबैक ऑफर के तहत ग्राहक मांजा सेडान को खरीदने के तीन साल बाद इसे कंपनी को ही 60 फीसदी कीमत पर बेच सकता है।
टाटा मोटर्स के मुताबिक क्रेडिट कार्ड ऑफर में ग्राहक अपना क्रेडिट कार्ड स्वैप कर उसी दिन नैनो की डिलीवरी ले सकता है। कंपनी के मुताबिक इस स्कीम के तहत ग्राहक को किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा। भुगतान शून्य फीसदी की दर से 12 मासिक किश्तों में करना होगा, प्रति लाख 8,333 रुपये की ईएमआइ होगी। इस ऑफर के लिए टाटा ने पांच बैंकों एक्सिस बैंक, एचएसबीसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, कोटेक महिंद्रा बैंक और स्टेंडर्ड चार्टेंड बैंक से करार किया है।
मांजा सेडान पर शुरू किए गए ‘क्लब क्लास बायबैंक एश्योरेंस’ के तहत कंपनी मांजा खरीदने वालों को तीन साल बाद बेचने पर खरीद कीमत का 60 फीसदी वापस करेगी। इससे पहले कंपनी इंडिका और मांजा रेंज की यात्री कारों की कीमतों में 50 हजार रुपये तक की कटौती भी कर चुकी है। पिछले महीनों में अन्य कार कंपनियों के मुकाबले टाटा की बिक्री में तेजी से गिरावट देखी गई है।