
अजमेर। राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद् ने सिन्धी साहित्य कि विख्यात साहित्याकारा डॉ कमला गोकलानी द्वारा लिखित आलोचना पुस्तक ‘‘ओलह राजस्थानी ऐं सिन्धी भाषा’’ के वर्ष 2011-12 के लिए 50 हजार रूपये की पुरूस्कार की घोषणा की है। डॉ कमला गोकलानी को यह सम्मान 10 मार्च को अहमदाबाद के सिन्धु भवन में आयोजित समारोह के दौरान दादा जशन वासवाणी के द्वारा दिया जायेगा। गौरतलब है कि डॉ कमला गोकलानी को 1998 में भी परिषद द्वारा इजहार पुस्तक के लिए राष्ट्रीय पुरूस्कार और राजस्थान सिन्धी अकादमी का सर्वोच्च साहित्य पुरूस्कार, ‘‘ सामी पुरूस्कार’’ से सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में डॉ गोकलानी राजस्थान सिन्धी अकादमी की सदस्या हैं।