अजमेर / भारत विकास परिषद अजमेर द्वारा शुक्रवार 8 मार्च 2013 को सलेमाबाद के निकट स्थित गांव पिंगलोद के पंचायत भवन में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में पिंगलोद कुचील सलेमाबाद आदि आस पास के गांव के निवासी लाभ ले सकेंगे। इस शिविर में मोबाईल सर्जिकल युनिट अजमेर के चिकित्सक मय स्टॉफ अपनी सेवाएं देंगें। शिविर के दौरान उपलब्ध दवाईयां व जांचे निःशुल्क की जाएगी। मोतियाबिंद के चयनित किये गए रोगियों के ऑपरेशन अजमेर में 9व10 तारीख को परिषद द्वारा निःशुल्क कराय जाएंगे। इस अवसर पर आस पास के क्षेत्र के सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है। शिविर के दौरान भारत विकास परिषद के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहेंगे।
-शरद गोयल
परिषद प्रवक्ता
मो0 नं. 9414002132