जयपुर. संविदाकर्मियों को नियमित नहीं किया जाएगा। एनआरएचएम के लिए चिकित्सा विभाग और अन्य विभागों में विभिन्न कैडर के 20986 पदों का रेप्सार एक्ट के तहत सृजन किया गया है। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। उनमें एनआरएचएम कर्मियों को भी मौका मिलता है। विधानसभा में गुरुवार को भाजपा विधायक राधेश्याम गंगानगर के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी गई। सरकार ने माना कि संविदा कर्मियों के मानदेय में समय-समय पर वृद्धि की जाती है, जिनकी वृद्धि बाकी है, उन्हें नियमानुसार जारी करने के आदेश दिए गए हैं।
