मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख कायम है। दोपहर को कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 133 अंकों की तेजी देखी गई।
30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 65.13 अंक की तेजी के साथ 19,478.67 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 20.35 अंक की तेजी के साथ 5,883.65 पर खुला।
कारोबार के दौरान दोपहर 11.40 मिनट पर सेंसेक्स 0.69 फीसद यानि 133.05 अंकों की तेजी के साथ 19,546.59 के स्तर पर पहुंच गया। मिडकैप 0.62 फीसद 40.11 अंकों की बढ़त के साथ 6,480.92, स्मॉलकैप 0.73 फीसद यानि 45.85 अंक की बढ़त के साथ 6,336.61, बीएसई-100 0.76 फीसद यानि 44.59 अंक की बढ़त के साथ 5,926.33 और बीएसई-500 0.76 फीसद यानि 55.67 अंकों की बढ़त के साथ 7,408.98 पर पहुंच गया।
उधर, इसी दौरान निफ्टी भी 47.90 अंकों की बढ़त के साथ 5,911.20 के स्तर पर पहुंच गया।