मुंबई। देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 269.69 अंक या 1.39 फीसद की बढ़त के बाद 19,683.23 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.90 अंक या 1.41 प्रतिशत की बढ़त के बाद 5,900 अंक के स्तर को पार कर 5,945.70 अंक पर बंद हुआ।
इससे पहले शुरुआती कारोबार में तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 125.27 अंक या 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,538.81 अंक पर खुला था। इससे पहले पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स में 535.58 अंक की तेजी दर्ज की गयी थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.85 अंक या 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ खुला था।
आज जिस सेक्टर में बढ़त रही उसमें एचडीएफसी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, ओएनजीसी तथा जिंदल स्टील शामिल है। बंबई शेयर बाजार में 1,730 शेयर बढ़त में रहे और 1,135 नुकसान में रहे।