अजमेर । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ 9 मार्च को अजमेर आयेंगे और यहां प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत करेगें।
अशरफ ख्वाजा साहब की मजार पर चादर चढ़ायेंगे और आस्ताना शरीफ में इबादत करेंगे, इनके साथ परिवार के सदस्य एवं माननीय सदस्य भी होगें।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री 9 मार्च को जयपुर से लगभग 3.30 बजे हेलीकाप्टर से अजमेर घूघरा हेलीपेड पर आयेंगे और सीधे दरगाह पहुंचेगे और आधा घण्टा से अधिक रूकने के बाद सीधे हेलीपेड जायेंगे और जयपुर रवाना हो जायेंगे।