अजमेर । उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी द्वारा आज राजस्थान विधान सभा में पूछे गये प्रष्न के जवाब में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने यह घोषणा की कि अजमेर नगर निगम द्वारा गत दिनों निगम परिसर एवं शहरी सीमा से बाहर फायसागर पर साधारण सभा किये जाने की जांच करवाकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
विधायक देवनानी ने आज विधान सभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से नगर निगम अजमेर द्वारा नगर पालिका अधिनियम 2009 के अनुसार एक वर्ष में 6 बैठकें आयोजित करने के प्रावधान के स्थान पर पिछले तीन वर्षो में कुल 4 साधारण सभाऐं (22.09.2010, 14.02.2011, 15.02.2012 तथा 06.02.2013) आयोजित करने का विषय उठाया जबकि नियमानुसार 3 वर्षो में 18 बैठकों का आयोजन होना चाहिए था।
उन्होंने आरोप लगाया कि शहर की सफाई व्यवस्था, रोषनी व्यवस्था एवं अन्य विकास कार्यो की ओर निगम द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मात्र बजट पारित कराने की औपचारिकता के लिए तीन वर्षो में 4 बार साधारण सभाओं का आयोजन किया गया है जिसमें शहर हित के किसी प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं करायी गयी।
देवनानी ने मंत्री धारीवाल से विधान सभा में पूरक प्रश्न के माध्यम से जानकारी चाही कि 2009 के उक्त अधिनियम की पालना में नियत समय पर साधारण सभाओं का आयोजन नहीं किये जाने पर सरकार द्वारा क्या कार्यवाही की गयी जिसके जवाब में धारीवाल ने गोलमाल जवाब देते हुए 2011 में सरकार द्वारा बैठकों के आयोजन के सम्बंध में जारी परिपत्र का हवाला दिया गया परन्तु सरकार द्वारा इस सम्बंध में कोई कठोर कार्यवाही की जाने की जानकारी नहीं दे पाये।
देवनानी ने पूरक प्रश्न के माध्यम से अजमेर नगर निगम के एक तिहाई पार्षदों द्वारा विशेष साधारण सभा के आयोजन की मांग के बारे में भी जानकारी चाही कि बैठक की मांग किये जाने के बाद भी अजमेर के मेयर ने विशेष साधारण सभा का आयोजन क्यों नहीं करवाया जिसका भी माननीय मंत्री कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये।
इस सम्बंध में देवनानी ने आरोप लगाया कि सरकार नगर पालिका अधिनियमों की पालना करवाये जाने तथा स्थानीय निकायों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के प्रति गंभीर प्रतीत नहीं होती है। अधिनियम के प्रावधानानुसार नियमों की पालना की उपेक्षा किये जाने पर अध्यक्ष/मेयर को निलम्बित भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दो माह में साधारण सभा का आयोजन किये जाने पर उसमें शहर हित में किये जाने वाले कार्यो की चर्चा व आवश्यक निर्णय लिये जा सकते है परन्तु ना तो अजमेर के मेयर का एवं ना ही राज्य सरकार की इसमें कोई रूचि प्रतीत होती है।
परवेश की यात्रा का प्रतिष्ठान बन्द रखकर बहिष्कार करें – देवनानी
अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की प्रस्तावित अजमेर यात्रा का विरोध करते हुए कहा कि अजमेरवासियों को उनकी यात्रा के मार्ग पर स्थित अपने प्रतिष्ठान बन्द रखकर यात्रा का बहिष्कार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों का षड़यंत्रपूर्वक सिर काट कर ले जाने वाले देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को दरगाह में शान्ति एवं अमन-चैन की दुआ मांगने का कोई हक नहीं है तथा उनकों सरकारी सम्मान भी नहीं दिया जाना चाहिए।
देवनानी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को उनकी फौज द्वारा की गयी इस घिनौनी हरकत के लिए माफी मांगनी चाहिए। पाकिस्तान एक तरफ तो लगातार भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है दूसरी ओर शान्ति व मित्रता का दिखावटी नाटक कर रहा है।