गोयल को ओनररी डाक्टर आफ ऐस्ट्रोलोजी की उपाधि

rakesh-goyalब्रहम्पुरी, अजमेर स्थित भव्य ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान केन्द्र के ज्योतिष अनुसंधानकर्ता राकेष गोयल को कोलकाता में आयोजित 36वें अर्न्तराष्ट्रीय ऐस्ट्रोलोजी एवं ओरियन्टल हैरिटेज कान्फ्रेन्स 2013 मे इंडियन इंस्टीट्यूट आफ ओरियन्टल हैरिटेज, ऐस्ट्रोलोजीकल रिसर्च प्रोजेक्ट द्वारा गोयल को उनके द्वारा किये गये ज्योतिषीय लेखन एवं नक्षत्रो पर आधरित षोध पर सम्मान स्वरूप गोयल को ओनररी डाक्टर आफ ऐस्ट्रोलोजी, पी.एच.डी. की उपाधी से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कांची कामकोठी पीठ के जगद्गुरू षंकराचार्य, विष्व हिन्दु परिषद के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री अषोक सिंघल, तथा भारत एवं अन्य कई देषो से आये विद्वान ज्योतिषीगण उपस्थित थे । इस अवसर पर गोयल को मानद उपाधी के साथ षाल, श्रीफल तथा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!