अजमेर। महिला दिवस के अवसर पर कांग्रेस सेवा दल की महिला शाखा ने गांधी भवन चौराहा पर गरीब महिलाओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल महिला शाखा की इन्द्रा गोयल, रामेश्वरी देवी जटिया, ज्योति सोनगरा सहित कांग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संगठक शेलेन्द्र अग्रवाल, मुकेश सबलानिया आदि कार्यकार्ताओं ने गरीब व निशक्त महिलाओं को श्रीफल देकर तिलक लगाकर उन्हे साड़ी और चूड़िया भेट की।