अजमेर। राजस्थान नर्सिग स्टूडेंट एसोसिएशन के द्वारा शुक्रवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन में इन्टर्नशिप बेच 2009 को नर्सिग ग्रेड द्वितीय भर्ती 2013 में शामिल करने और आरएनसी परीक्षा का वार्षिक कलेंडर बनाने के आदेश देने की मांग की। राजस्थान सरकार द्वारा नर्स सैकंड ग्रेड भर्ती के लिए 19 फरवरी 2013 को आवेदन मागें गये लेकिन इस भर्ती में वर्तमान में इंटर्नशिप कर रहे नर्सिंग छात्रों को शामिल नही किया गया इसलिए मुख्यमंत्री हस्तक्षेप कर जायज मांगों पर गौर करते हुए इटंर्न बैच 2009 को भर्ती में शामिल करें।