अजमेर। सर्वधर्म एकता समिति द्वारा विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के आहाता ए नूर में हजरत गौस पाक की याद में जश्न ए गौसिया का 2 दिवसीय गुरू उत्सव 42वें सर्वधर्म सम्मेलन के रूप में गुरूवार रात शाह सैयद अरशद अली चिश्ती कादरी की सदारत में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज पवित्र कुरान के पाठ से हाफिज कारी रजा उल कादरी ने किया, सम्मेलन में आये अतिथियों का सर्वधर्म एकता समिति की और से स्वागत किया गया। नात और मनकबत के नजराने पेश किये गये। दरगाह की सभी कव्वाल पार्टीयों ने ख्वाजा साहब और गौस पाक की शान में सूफियाना कलाम पेश किये। शेख खलील अहमद और साथियों ने सलातो सलााम पेश किया। समिति के अध्यक्ष सैयद खुशतर चिश्ती ने बताया कि पिछले 41 सालो से ख्वाजा साहब की दरगाह में सर्वधर्म सम्मेलन का आयेाजन होता आ रहा है। जिसमें सभी धर्माे के सूफीसंत बुद्धिजीवी, और गणमान्य लोग जाजम पर सर्वधर्म सदभाव की अनूठी मिसाल पेश करते है कार्यक्रम के जरिये देश में खुशहाली और अमन चयन की कामना की जाती है।
