जयपुर/वकीलों-पुलिस के बीच घमासान का मामला अब मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री ने मामला सुलझाने के लिए पुलिस और वकीलों की बैठक बुलाई है।
मालूम हो कि आवास संबंधी विभिन्न मांगों को लेकिर आंदोलनरत वकीलों के वरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इससे आंदोलन और उग्र हो गया और तोड़फोड़, आगजनी की घटनाओं के साथ दोनों पक्षों में कई घायल भी हुए। लाठीचार्ज के बाद मामला और गहरा गया।
शुक्रवार को आंदोलनरत वकीलों पर लाठीचार्ज मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बी.एल. सोनी सहित नौ पुलिस अधिकारियों को पद से हटाने का आदेश दे दिया। इस आदेश से पुलिस वालों में भी रोष व्याप्त हो गया है और इस पुलिस भी आंदोलन पर उतार आई।
हालांकि आला अधिकारियों द्वारा मामला संभाले जाने के बाद पुलिस ने आंदोलन जारी नहीं रखा है। अब इस मामले को सुलझाने के लिये मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप किया। शुक्रवार को सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करने की बात कही थी।