हेरिटेज खजाना नीलाम

khajanaजोधपुर। यहां के उम्मेद भवन पैलेस में शनिवार रात को वन वल्र्ड रिट्रीट के दौरान ‘दी जोधपुर वन वल्र्ड ऑक्शन’ में खूबसूरत कलात्मक दुर्लभ वस्तुएं, स्वर्णाभूषण, मूर्तियां एवं पेंटिंग की नीलामी करोड़ों रूपए में हुई। इंडियन हैड इंजरी फाउंडेशन के सहयोग के लिए ऑक्शन हाउस ‘बिड एंड हैमर’ की ओर से इस नीलामी का आयोजन हुआ।  बोलीदाताओं ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार शाम आरंभ हुई नीलामी में आठ पैनल मिरर्ड एंड पेंटेड मेटल स्क्रीन की नीलामी हुई।

यह स्क्रीन इंदौर के महाराजा तुकोजी राव होलकर के संगीत कक्ष में लगाई गई थी। फाउण्डेशन के चेयरमैन गजसिंह ने भी जोधपुर के पूर्व राजघराने के खजाने से कई वस्तुओं की नीलामी की। वॉटर कलर पेंटिंग, बड़ौदा महाराजा का कोट ऑफ आम्र्स सहित कई दुर्लभ वस्तुएं भी नीलाम हुईं।

ये हस्तियां हुई शामिल
ब्रिटेन के ड्यूक ऑफ यार्क प्रिंस एण्ड्रयू, डचेज ऑफ यार्क सारा फग्र्यूसन, देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी व पत्नी नीता अंबानी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पत्नी अंजली तेंदुलकर सहित देश-विदेश की 200 हस्तियां।

error: Content is protected !!