दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने पसंदीदा फीचर ‘न्यूज फीड’ को पूरी तरह से बदल दिया है। नया डिजाइन को टैबलेट, मोबाइल, डेस्कटॉप और कंप्यूटर पर फेसबुक यूजर्स को पहले से बेहतर एक्सपीरियंस देगा। इसमें फोटो और लिंक को पहले से ज्यादा प्रमोट किया गया है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने सैन फ्रांसिस्को में एक प्रेस कांफ्रेंस में न्यूज फीड के नए डिजाइन के बारे में जानकारी दी।
जुकरबर्ग ने बताया कि न्यूज फीड हमारी काफी अहम सर्विस है। न्यूज फीड अब आपकी पर्सनल न्यूज साइट की तरह होगी। अब इसमें बड़ी तस्वीरों के साथ ही हर काम की बात ज्यादा अच्छी तरह से दिखाई देगी। नए बदलाव के बाद फोटो के साथ ही लिंक और विज्ञापन को भी पहले से ज्यादा स्पेस दिया गया है। ज्यादा से ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाते हुए इसमें फोटो, म्यूजिक और गेम्स को तरजीह दी गई है।
फेसबुक पेज के नए न्यूज फीड पेज को पहले के मुकाबले कलरफुल बनाया गया है, हालांकि बीच-बीच में दिए जाने वाले ऐड आपको थोड़ा इरिटेट कर सकते हैं। न्यूजफीड में अब तस्वीरों का हिस्सा 50 फीसदी होगा, इससे पहले यह 25 फीसदी तक था। लेफ्ट बार में आपको तस्वीरों के साथ दूसरी अपडेट भी दिखाई देंगे। बात करते है उन बातों की जिनको ध्यान में रखकर फेसबुक ने अपनी न्यूज फीड में बदलाव किया है।
ज्यादा टाइम फेसबुक पर बिताएं
नई न्यूज फीड को पहले से कलरफुल बनाने के साथ इसमें म्यूजिक और फोटो को जगह देने के पीछे कंपनी का मकसद यूजर को ज्यादा से ज्यादा एंगेज करना और फेसबुक पर यूजर का टाइम लेना है।
रेवेन्यू बढ़ाने पर नजर
न्यूजपेपर्स के घटते रेवेन्यू के बीच डिजीटल का रेवेन्यू धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ऐसे में फेसबुक को यह उम्मीद है कि यूजर को ज्यादा फीचर देकर पहले से ज्यादा रेवेन्यू जेनेरेट किया जा सकता है। साल 2012 में 17 मई को आइपीओ लांच करने के बाद फेसबुक पर रेवेन्यू बढ़ाने का भारी दबाव है।
यूजर्स के मनोरंजन पर ध्यान
नए बदलाव में कंपनी ने यूजर्स के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए म्यूजिक, फोटो, इवेंट और अन्य चीजों को ज्यादा फोकस में रखा है।
चुनौतियों से निपटना
डिजाइन में बदलाव के पीछे कंपनी का सबसे खास और अहम मकसद गूगल, ट्विटर से लगातार मिल रही चुनौती से निपटना है।