हफ्ते में एक-दूसरे से तीन बार झूठ बोलते हैं युगल

couples-lie-to-each- 2013-3-12वाशिंगटन। अपने रिश्तों को खुशहाल बनाने के लिए जोड़े एक दूसरे से हफ्ते में तीन बार झूठ बोलते हैं। यह खुलासा एक शोध में हुआ है।

शोधकर्ताओं के मुताबिक इस तरह का झूठ नुकसानदायक भी हो सकता है, लेकिन झूठ बोलने के पीछे मकसद गलत नहीं होता है।

साथी को अपनी दिल की बात कैसे बताई जाए, विषय पर हुए शोध के दौरान इन बातों का खुलासा हुआ है।

शोध के दौरान के 18 से 27 उम्र के 57 जोड़ों को शामिल किया गया।

वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के मैलिनी बूथ बटल जोड़ी के मुताबिक इस तरह का झूठ किसी गलत मानसिकता के आधार पर नहीं बोला जाता है, ना ही इसका मकसद अपने साथी से साथी का दिल दुखाना होता है।

इस तरह का झूठ आपस में अपने प्यार को बढ़ावा देने का जरिया होता है, जो आपसी तालमेल में सहायक होता है।

error: Content is protected !!