मुंबई। देश के शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 81.29 अंक गिरकर 19564.92 और निफ्टी 28.25 अंक गिरकर 5914.10 पर बंद हुए। छोटे व मझौले शेयरों में भी बिकवाली देखी गई। मिडकैप में 1 फीसदी और स्मॉलकैप 0.5 फीसदी की गिरावट रही।
इससे पहले पिछले सत्र में 37.02 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 35.67 अंक के सुधार के साथ 19681.88 अंक पर खुला था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 2.40 अंक की मामूली बढ़त के साथ 5944.75 अंक पर खुला।