प्रतापगढ़: सीबीआई टीम पर हमला, एक गिरफ्तार

dsp-murder-stones-pelted-on-cbis-jeep-in-kunda 2013-3-13प्रतापगढ़। कुंडा में सीओ की मौत की जांच कर रही सीबीआई के सामने लोग गवाही तो दूर बात करने से भी कतरा रहे हैं। इसी बीच बदमाशों का हौसला इतना बढ़ गया है कि मानिकपुर इलाके में रात को सीबीआई की गाड़ी पर पथराव किया है।

कुंडा कांड की जांच कर रही सीबीआइ टीम की कार पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर फेंका। घटना उस समय हुई जब टीम कुंडा कैंप कार्यालय से पूछताछ कर टीम बुधवार देर रात ऊंचाहार स्थित गेस्ट हाउस जा रही थी। हमले में कार का शीशा टूट गया। पत्थर फेंकने वाले की तलाश की गई लेकिन अंधेरा होने से कोई नहीं दिखा। सूचना मिलने पर मानिकपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

सीबीआइ के डीआइजी अनुराग गर्ग ने बताया कि कार पर मानिकपुर में पत्थर फेंका गया था। सीबीआइ के डीआइजी अनुराग गर्ग की तहरीर पर देर रात मानिकपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक विक्षिप्त लगता है। उसके घर वालों का कहना है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। पुलिस पकड़े गए शख्स से पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!