मुंबई: एशियाई बाजारों में नरमी के बीच कोषों की सतत बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 113 अंक नीचे खुला। पिछले दो कारोबारी सत्रों में 118 अंक गंवा चुका सेंसेक्स आज और 112.82 अंक नीचे 19,452.10 अंक पर आ गया।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.45 अंक नीचे 5,887.65 अंक पर खुला।
ब्रोकरों ने कहा कि एशियाई बाजारों में नरमी के रुख से स्थानीय बाजार की धारणा कमजोर हुई।