आई.टी.आई. द्वारा कौशल विकास पहल योजना के लिए आवेदन मांगे गये

अजमेर । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई.टी.आई. द्वारा कौशल विकास पहल योजना के अन्तर्गत्त अल्प अवधि मॉड्यूलर रोजगार कौशल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी असिस्टेंट प्लम्बर, बेसिक वेल्डिंग (आर्क), बेसिक शीट मेटल वर्क, बेसिक फिटिंग वर्क, कम्प्यूटर फन्डामेनटलस आदि पाठक्रमों के लिए आवेदन पत्रा डब्लूडब्लूडब्लू .डीजीईटी . एनआईसी. इन/एमईएस साईट से डाउनलोड कर 18 मार्च तक प्रस्तुत कर सकते है। प्रत्येक व्यवसाय में 20-20 सींटे हैं।

error: Content is protected !!