यूथ कांग्रेस प्रत्याशियों ने किये क्षेत्र के दौरे

yooth2उज्ज्वल जैन  सरवाड़ । यूथ कांग्रेस के चुनाव समीप आते ही विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने अपने.अपने प्रचार की गति बढ़ा दी है । मंगलवार को यूथ कांग्रेस के वर्तमान अजमेर लोकसभा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने उपखंड के आस.पास के गाँवो में अपने समर्थको के साथ यूथ कांग्रेस के बूथ कार्यकर्ताओ से अजमेर अध्यक्ष पद पर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की ।

yooth1वहीं क्षेत्र के पूर्व  N.S.U.I. ब्लॉक अध्यक्ष अतीक खान तंवर ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के यूथ कांग्रेस पद के अध्यक्ष के लिए अपने समर्थको के साथ सरवाड़ एवम आस.पास के गाँवो में बूथ कार्यकर्ताओ से संपर्क कर उन्हें जिताने की अपील की । अतीक खान के साथ आकाश शर्मा शाहरूख खान आशीष जैन सहित अनेक कार्यकर्त्ता मौजूद थे ।

error: Content is protected !!