सम्मलेन में रेगर समाज के 45 जोड़े बने हमसफ़र

vivah2
मंचासीन अतिथिगन
vivah1
कार्यक्रम में उपस्थित रेगर समाज के लोग

उज्जवल जैन, सरवाड। रेगरान समाज के सामूहिक विवाह सम्मलेन में 45 जोड़ो का विवाह हुआ । समाज केकमलेश कुमार करावलिया ने बताया की मंगलवार रात्रि को सम्मलेन के तहत एक विशाल भजन संध्या काआयोजन किया गया ए जिसमे प्रसिद्ध भजन गायक नानुराम सेवलिया ने एक से बढ़कर एक भजनों कीप्रस्तुति दी । करावलिया के अनुसार बुधवार प्रातरू बारात स्वागत के बाद दूल्हो की निकासी निकली गयीएवम तोरण रस्म अदा की गयी । उसके बाद वरमाला एवम अतिथि सम्मान समारोह रखा गया । समारोह केमुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवम मुख्य सचेतक रघु शर्मा थे । शर्मा का रेगर समाज के लोगो ने स्वागत किया । शर्मा ने इस अवसर पर अशोक गहलोत सरकार  द्वारा किये गया जनहितकारी कार्यो पर प्रकाश डालाएवम  क्षेत्र में 4 वर्षों में हुए विकास कार्यो को जनता के समक्ष प्रस्तुत कर इन्हें ऐतिहासिक बताया । शर्मा नेकहा की रेगर समाज के लिए उन्होंने 8 लाख रूपयों की लागत से सामुदायिक भवन स्वीकृत कराया एवमआगे भी वे समाज की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते  क्षेत्रीय विधायक एवम मुख्य सचेतक रघु शर्मा
कार्यक्रम को संबोधित करते रघु शर्मा

रघु शर्मा ने रेगर समाज को प्रत्येक नव विवाहित जोड़ो केलिए 22500 रूपये देने की घोषणा की ।सम्मलेन में वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर बम्बोरिया ने भी शिरकत कीएवम प्रत्येक जोड़े को एक सिलाई मशीन देने की घोषणा की । अंत में जोड़ो का परिग्रहण संस्कार करवाकर उन्हें विदा किया ।पूर्व केकड़ी विधायक बाबूलाल सिंगारिया ने भी कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाई ।   इसअवसर पर अनेक सामाजिक एवम राजनैतिक व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर नवविवाहित दम्पतियोको उनके सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया

error: Content is protected !!