लंदन। यह खबर खास तौर पर पुरुषों के लिए है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर अगर आपकी महिला मित्र बड़ी-बड़ी बातें कर रही है तो समझ जाइए कि वह झूठ बोल रही है। एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स पर महिलाएं अपनी जिदंगी को आकर्षक दिखाने के लिए अक्सर झूठ बोलती हैं और बढ़ाचढ़ा कर बात करती हैं।
यह शोध करीब दो हजार महिलाओं पर किया गया। यह पूछने पर कि वे सोशल साइट पर क्या कर रही हैं चार में से एक महिला ने बढ़ा चढ़ाकर कर जवाब दिया। शोधकर्ताओं ने पाया कि ज्यादातर महिलाएं ऐसे दर्शाती हैं कि वे शहर से बाहर हैं जबकि वे घर पर अकेली होती हैं। इस दौरान वे विदेश में छुट्टी का लुत्फ उठाने या अपनी नौकरी के सिलसिले में बाहर होने की बात करती हैं।
ब्रिटिश अखबार ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं के झूठ बोलने के सबसे आम कारणों में दूसरों के उच्च पदों पर होने से ईष्र्या और अपने दोस्तों और परिचितों को प्रभावित करना शामिल है। इसके अलावा उनकी जिंदगी बोरिंग दिखती है इसको छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेती हैं।
वनपोल द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक एक तिहाई महिलाओं ने फेसबुक और ट्विटर जैसी साइट्स पर कुछ स्तर पर धोखा देने की बात स्वीकारी। चार में से एक ने अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण पहलुओं पर महीने में एक से तीन बार ऑनलाइन झूठ बोलने या बात को बढ़ा चढ़ा कर कहने की बात स्वीकारी। जबकि दस में से एक ने हफ्ते में एक बार से ज्यादा झूठ बोलने की बात स्वीकारी। यह सर्वेक्षण नए नई सोशल वेबसाइट पेनकरेज की ओर से कराया गया है।
सर्वेक्षण के मुताबिक जब महिलाओं से पूछा जाता है कि वे क्या कर रही हैं तो 30 प्रतिशत महिलाएं इस बारे में झूठ बोलती हैं। ज्यादातर शराब पीने की बात कहती है जबकि पांच में से एक अपनी छुट्टियों या नौकरी को लेकर झूठ बोलती हैं। यही नहीं पांच में से एक महिला अपने ‘रिलेशनशिप स्ट्टेस’ के बारे में झूठ बोलती हैं।