यहां लैला के मजनूं की कर डाली पत्थर मार-मार कर हत्या

majnuइस्लामाबाद। पाकिस्तान के कबायली इलाके के एक व्यक्ति को लड़की भगाने का प्रयास के आरोप में जिरगा द्वारा सजा सुनाने के बाद उसे पत्थर से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। मीडिया में बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम के कबायली इलाके कुर्रम में एक नुरुबुद्दीन नामक सरकारी कर्मचारी को लड़की को भगाने के प्रयास के आरोप में कबायली काउंसिल जिरगा द्वारा पत्थर मारकर मौत की सजा सुनाने के बाद करीब 300 लोगों का एक समूह उसे तब तक पत्थर मारता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

यहां एक्सप्रेस ट्रिब्यून में छपी खबर के मुताबिक घटना मंगलवार को कुर्रम के पाराचिनार में घटी है। अखबार ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर की पुष्टि की है। एक कबायली नेता बताया कि नुरुबुद्दीन की आंखों पर पट्टी बांधकर एक मैदान में ले जाया गया और वहां लोगों ने उसे तब तक पत्थर मारे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

खबर में कहा गया है कि नुरुबुद्दीन पंजाब के मियानवली का रहने वाला है। जब वह पाराचिनार में तैनात था तब एक स्थानीय लड़की से इश्क कर बैठा। उसका गुलाम कश्मीर तबादला होने के बावजूद प्रेम संबंध जारी रहा। सोमवार को वह प्रेमिका से मिलने मियानवली आया। लेकिन लड़की के परिजनों को इसका पता चल गया और उन्होंने उसे मार-पिटाई के बाद पकड़कर कमरे में बंद कर दिया। बाद में जिरगा की अदालत लगी और कबायली कानून के मुताबिक उसे और लड़की को पत्थर मारकर मौत के घाट उतारने का हुक्म दिया गया। सूत्रों ने बताया कि हालांकि अभी लड़की के भाग्य का फैसले नहीं हो पाया है।

error: Content is protected !!