नई दिल्ली। केरल के दो मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दो नौसैनिकों के वापस भारत नहीं लौटने के निर्णय के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने भारत सरकार के हलफनामे के बाद इटली सरकार, भारत में इटली के राजदूत और दोनों आरोपी नौसैनिकों को नोटिस जारी कर 18 मार्च तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही इटली के राजदूत को बिना अनुमति के देश न छोड़ने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में दो मछुआरों की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में दोनों इतालवी नौसैनिक गिरफ्तार किए गए थे। उन्हें पिछले महीने ही इटली सरकार के आग्रह पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने देश जाकर चुनाव में वोट देने की अनुमति दी थी, लेकिन दो दिन पहले ही वहां की सरकार ने इस बात का एलान किया कि वे दोनों वापस भारत नहीं लौटेंगे।
कोर्ट के इस रुख के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या भारत सरकार इटली के राजदूत को वापस भेजेगा या फिर उसकी गिरफ्तारी होगी।