शहीदों के श्रद्धांजलि सभा से सीएम साहब गायब

umar 2013-3-14श्रीनगर। संसद से लेकर सड़क तक लोगों में श्रीनगर आतंकी हमले को लेकर काफी रोष है। एक तरफ संसद में विपक्ष इस मामले पर सरकार को घेर रहा था तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में इस मामले में सीएम की संवेदनहीनता सामने आयी है।

बुधवार को आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के पांच जवानों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला शामिल नहीं हुए। सीएम के शामिल नहीं होने से सेना के जवानों में काफी गुस्सा है। सेना के जवान लगातार सवाल उठा रहे थे कि उमर कहां हैं? सीएम कहां? आतंकी हमले के मामले में संसद में भी काफी हंगामा होता रहा। बुधवार को गृह मंत्री ने इस हमले में पाकिस्तान का हाथ बताया है। आ रही खबरों के मुताबिक, इस हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद का बेटा और दामाद है।

error: Content is protected !!