अजमेर । अजमेर जिले में उचित मूल्य की दुकानें 15 से 21 मार्च की अवधि में खुली रहेंगी। जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुनिता डागा ने समस्त राशन डीलर्स को निर्देश दिये हंै कि वे दुकानेंं नियमानुसार खोलकर उपभोक्ताओं को राशन साम्रगी वितरित करें। थोक विक्रता खाद्यान्न, केरोसिन और आटा आदि राशन सामग्री का नियत अवधि में उठाव कर उचित मूल्य की दुकानों को पहुँचाना सुनिश्चत करें। निगरानी के लिए प्रवर्तन अधिकारी एवं निरीक्षक लागए गए है।