जिला स्तरीय बछड़ा-बछड़ी दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता

अजमेर। अजमेर पशुपालन विभाग की ओर से पशु चिकित्सालय पीसांगन में कल 15 से 17 मार्च तक जिला स्तरीय बछड़ा, बछड़ी एवं दुग्ध उत्पादन प्रतियोगता आयोजित होंगी। संयुक्त निदेशक डॉ. रोशन लाल देव ने बताया कि पशुपालकों में  प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने  के उददे्श्य से आयोजित, इस प्रतियोगिता में एच.एफ. क्रास जर्सी, पास गीर व मुर्रा भैंस प्रजाति के नर पशुओं को  भी शामिल किया गया  है। पशुपालक कल प्रात: 10 बजे से  प्रतियोगिता स्थल पर अपने पशुओं का पंजीकरण करा सकेंगे। 18 मार्च को विजेता पशुपालकों को पुरस्कृत किया जायेगा।

error: Content is protected !!