अजमेर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा पर्यावरणीय स्वीकृति से संबंधित प्रकरणों को निपटाने के लिए 4 अप्रेल को दोपहर 2:30 बजे ग्राम बुबानिया माता जी के मन्दिर में जनसुनवाई की जाएगी। क्षेत्रीय अधिकारी रमेश तोमर ने बताया कि मैसर्स श्री हिंगलाज सिंह चारण की बूबानिया क्वार्टज एवं सफ्तीय खनन परियोजना से संबंधित की जाने वाली इस जन सुनवाई के लिए नागरिक अपने मौखिक एवं लिखित सुझाव राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल किशनगढ़ को सीधे भी भेजे सकते है।