
अजमेर। माखुपूरा बाईपास पर पशुओं को ट्रकों में भर कर गुजरात भेजा जाता है। इस कार्य में लगे एक श्रमिक की मौत को परिजनों ने हत्या बताते हुए जेएलएन अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। मृतक रोहित राबड़िया मौहल्ले का रहने वाला है उसके पिता तिलकराज ने बताया कि गुरूवार दोपहर वे अपने बेटे को गाड़ी भरने के लिए छोड़कर आया लेकिन 20 मिनट बाद ही दुसरे बाड़े से उसकी मौत की खबर आ गई। तिलकराज के मुताबिक उनका जानवर भरने की बात को लेकर दुसरे बाड़े वालो से मनमुटाव चलता रहता है शायद उन्हीं लोगों ने द्वेषतावश उसकी हत्या की हो। तिलकाराज ने आदर्श नगर थाने में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं मोर्चरी पहुंचे आर्दश नगर थाना प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि तिलकराज की रिपार्ट पर नामजद आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपीयों को पकड़ने के लिये टीम रवाना कर दी गई है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया जा रहा है।