तो सोनिया गांधी की रायबरेली सीट भी होती आरक्षित

soniya gandhiनई दिल्ली। लोकसभा सीटों के पिछले परिसीमन में यदि अनुसूचित जाति की आबादी को ही सीट आरक्षित करने का आधार बनाया जाता तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सीट रायबरेली भी उसमें आ सकती थी। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश में आरक्षित कुल 17 सीटों में से अकेले लखनऊ मंडल की कई सीटें आरक्षित हो जातीं। लिहाजा, नए फार्मूले में आरक्षित सीटों को मंडलवार बांट दिया गया। नतीजा यह हुआ कि अनुसूचित जाति की कम आबादी वाली सीटें भी आरक्षित हो गई और ज्यादा आबादी होकर भी कई सीटें सामान्य रह गई।

सरकार, संसदीय व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रतिनिधित्व के समायोजन विधेयक को गुरुवार को राज्यसभा में पारित नहीं करा सकी। विधेयक आबादी के अनुपात में इन समुदायों के प्रतिनिधित्व की नए सिरे से राह खोलने वाला है। विधेयक को जल्दबाजी में पारित कराने के बजाय संसदीय स्थायी समिति को भेजने की पैरवी के साथ सपा के प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि वह पिछले परिसीमन आयोग के एसोसिएट सदस्य थे। आयोग यदि आबादी का ही फार्मूला अख्तियार करता तो रायबरेली सीट भी आरक्षित हो गई होती। उन्होंने कहा कि चूंकि एक नियम यह भी है कि किसी प्रदेश में सभी संसदीय व विधानसभा सीटें एक ही क्लस्टर में नहीं होनी चाहिए, इसलिए ऐसा नहीं हुआ।

आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश में 17 लोकसभा सीटें आरक्षित होनी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, परिसीमन आयोग ने इस आधार पर जो शुरुआती प्रस्ताव तैयार किया था, उसके तहत 17 में से नौ सीटें लखनऊ व उसके आसपास आरक्षित हो रही थीं। यह भी एक फार्मूला है कि आरक्षित सीटें एक क्लस्टर में ही न हों, लिहाजा अनुसूचित जाति की पूरी आबादी को 17 से भाग दे दिया गया। उस आधार पर उन्हें मंडलों में बांट दिया गया। इस फार्मूले से बस्ती, सहारनपुर व चित्रकूटधाम मंडल में एक भी आरक्षित सीट नहीं निकली।

राहुल गांधी का अमेठी दौरा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर स्थानीय लोगों के साथ सार्वजनिक संपर्क कार्यक्रम में भाग लेंगे। पार्टी नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल इस क्षेत्र में घोषित तीन नये राष्ट्रीय राजमागरें की आधारशिला भी रखेंगे।

सिंह ने कहा कि केंद्रीय सड़क यातायात मंत्री सीपी जोशी भी पार्टी उपाध्यक्ष के साथ मौजूद रहेंगे। इससे पहले, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को तैयार करने के प्रयासों के तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आदिवासी बहुल ओडिशा और झारखंड के सांसदों के साथ गुरुवार को विचार-विमर्श किया। उन्होंने बिहार से पार्टी के सांसदों के साथ भी मुलाकात की जहां पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वह हाशिए पर चली गई थी।

error: Content is protected !!