अजमेर । जिला रसद अधिकारी सुनीता डांगा ने उचित मूल्य के दुकानदारों को उपभोक्ता सप्ताह के तहत कल 15 से 21 मार्च के दौरान बी.पी.एल. एवं अन्त्योदय राशनकार्ड धारी उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 500 ग्राम साढे़ 13 रूपये प्रति किलो की दर से चीनी वितरित करने के निर्देश जारी किये हैं। इसके लिए प्रवर्तन अधिकारी एवं निरीक्षकों को पांबद किया गया है कि वे निगरानी रखें।