वित्तिय सलाहकार को लिया 5 दिन के रिमांड पर

MADHYAMIK SHIKSHA BOARD ACB 01 MADHYAMIK SHIKSHA BOARD ACB 02अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में एसीबी द्वारा गिरफ्तार किये गये वित्तिय सलाहकार नरेन्द्र तवंर को एसीबी के अधिकारी बोर्ड कार्यालय लाये और उनके दफ्तर में दस्तावेजो की जांच पड़ताल की। अधिकारियों ने वहां रखे लेखा रिकॉर्ड, भूगतान संबंधी चैक और बिलो की जांच भी की। बोर्ड सचिव मिर्जूराम शर्मा ने एसीबी के एएसपी भंवर सिंह नाथावत केा उनके द्वारा मांगी गयी जानकारी उपलब्ध करा दी। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि आरोपी नरेंद्र तंवर को अदालत में पेशकर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं तवंर के पंचशील स्थित घर से 54 करोड़ 70 लाख के सरकारी एफडीआर जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के है मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है। रिमांड के दौरान आरोपी से घर और बैंक में रखी गयी अकूत संपत्ति का ब्यौरा मांगा जायेगा। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम एसीबी ने आय से अधिक संपति मामले मेें वित्तिय सलाहकार नरेंद्र तवंर को गिरफ्तार किया था। एसीबी के एएसपी भंवर सिंह नाथावत के मुताबिक नरेंद्र तवंर और उनकी पत्नी के बैंक खातो में 2 करोड़ सहित 11 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था।

error: Content is protected !!